Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Jan, 2025 04:00 PM
बिजली कटौती का दंश झेल रहे 2 हजार से ज्यादा परिवारों को जल्द ही राहत मिल जाएगी। बिजली निगम की तरफ से जल्द ही सेक्टर-67 की अंसल एसेंशिया वर्सालिया सोसाइटी में बिजली घर बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय ने बजट स्वीकृत कर दिया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिजली कटौती का दंश झेल रहे 2 हजार से ज्यादा परिवारों को जल्द ही राहत मिल जाएगी। बिजली निगम की तरफ से जल्द ही सेक्टर-67 की अंसल एसेंशिया वर्सालिया सोसाइटी में बिजली घर बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय ने बजट स्वीकृत कर दिया है। बिजली कटौती को लेकर सोसाइटी के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र तंवर लगातार संघर्ष कर रहे थे। धर्मेंद्र तंवर के संघर्ष से ही बिल्डर के पास मौजूद बिजली घर बनाने के लिए करोड़ों रुपए बिजली निगम को मिल पाए थे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वहीं, अधिकारियों की मानें तो टेंडर आवंटित होने के बाद एक साल में बिजली घर बनकर तैयार हो जाएगा। प्रयास है कि अगले वर्ष गर्मी के मौसम में यहां लोगों को बिजली कटौती का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। आपको बता दें कि इस सोसाइटी का निर्माण करने के बाद अंसल की तरफ से यहां बिजली घर का निर्माण नहीं किया गया था। लगातार बिल्डर से आग्रह करने के बाद भी जब बिजली घर का निर्माण नहीं हुआ तो तत्कालीन आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने बिल्डर के खिलाफ मुहिम छेड़ दी और उनकी यह मुहिम रंग लाई। बिजली घर बनाने के लिए जगह अलॉट कराने के साथ ही बिल्डर से करोड़ों रुपए बिजली निगम को ट्रांसफर कराए गए जिसके बाद बिजली निगम द्वारा एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया।
अधिकारियों की मानें तो 33 केवीए का सब स्टेशन बनाए जाने के लिए जनवरी में ट्रेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस सब स्टेशन को सेक्टर-65 के 220केवीए के बिजली घर से जोड़ा जाएगा। अधिकारियों की मानें तो इस बिजलीघर को तैयार करने में सवा 9 करोड़ रुपए की लागत आएगी।