Industrial Township: हरियाणा के इन 10 जिलों में तैयार होंगे नए औद्योगिक हब, आसमान छूयेंगे जमीन के दाम

Edited By Isha, Updated: 15 Jun, 2025 12:34 PM

new industrial hubs will be developed in these 10 districts of haryana

आर्थिक परिवर्तन के दौर में हरियाणा सरकार ने एक स्पष्ट और महत्वाकांक्षी दृष्टि प्रस्तुत की है। राज्य को देश का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना, ताकि 2047 तक ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय लक्ष्य में महत्वपूर्ण

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी ): आर्थिक परिवर्तन के दौर में हरियाणा सरकार ने एक स्पष्ट और महत्वाकांक्षी दृष्टि प्रस्तुत की है। राज्य को देश का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना, ताकि 2047 तक ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके। इस रणनीतिक पहल को प्रगतिशील नीतियों, उद्योगों के साथ सीधे संवाद और बड़े बजटीय आवंटन का समर्थन प्राप्त है, जिसका उद्देश्य औद्योगिक विकास और नवाचार के लिए एक अभूतपूर्व वातावरण तैयार करना है।

मेक इन हरियाणा मिशन
भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के अनुरूप, हरियाणा ने अपना मजबूत ‘मेक इन हरियाणा’ मिशन शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य राज्य को वैश्विक डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस के रूप में स्थापित करना है | ‘मेक इन हरियाणा’ कार्यक्रम, राष्ट्रीय ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप, हरियाणा को एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र में बदलने के लिए उद्योग-अनुकूल नीतियों, विशाल बुनियादी ढांचा निवेश और सरलित नियामक ढांचे को प्राथमिकता देता है। 

औद्योगिक जगत से अभूतपूर्व संवाद
हरियाणा के मुख्यमंत्री के सक्रिय नेतृत्व में राज्य ने औद्योगिक जगत से अभूतपूर्व संवाद शुरू किया है। मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न उद्योगपतियों से एक-एक करके मिल रहे हैं, उनकी चुनौतियों को समझने और तुरंत समाधान देने के लिए तत्पर हैं। यह सीधा संवाद विश्वास बनाने और नीतियों को जमीनी हकीकत के अनुरूप बनाने में अहम साबित हो रहा है  | बजट प्रस्तुति से पहले मुख्यमंत्री और मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने राज्यभर के उद्योगपतियों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ विशेष पूर्व-बजट परामर्श किए। इन व्यापक विचार-विमर्शों में उद्योग जगत की समस्याओं और सुझावों को बजट में उचित स्थान दिया गया |

भविष्य के लिए तैयार बजटीय दृष्टि
राज्य के बजट में औद्योगिक विकास के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता दिखी, जिसमें उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के बजट में 129% की वृद्धि कर इसे ₹1,848.12 करोड़ कर दिया गया। एक प्रमुख घोषणा में मौजूदा औद्योगिक नीति को पूरी तरह से नया और अधिक आकर्षक बनाने की बात कही गई, ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही उद्योगों के लिए हरियाणा में निवेश और विस्तार करना और आसान हो सके। यह नीति प्रक्रियाओं को सरल बनाएगी, बेहतर प्रोत्साहन देगी और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगी।

निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां
नई औद्योगिक नीति वर्तमान में क्रियान्वित हरियाणा एंटरप्राइजेज एंड एम्प्लॉयमेंट पॉलिसी-2020 की नींव पर आधारित होगी। यह नीति 29.12.2020 को अधिसूचित की गई थी और 01.01.2021 से प्रभावी है, जिसमें एमएसएमई और बड़े/मेगा उद्योगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कई तरह की प्रोत्साहन सुविधाएं दी जा रही हैं; यह नीति 31.12.2025 को समाप्त हो जाएगी। 

 इसके अलावा, हरियाणा में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स , खिलौने, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइसेस, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स  तथा ई-वेस्ट प्रबंधन के लिए नई सेक्टोरल नीतियां तैयार की जा रही हैं, जो इन क्षेत्रों में उद्योगों के लिए हरियाणा को एक मजबूत आधार और अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी। ये दूरदर्शी पहल, लक्षित प्रोत्साहनों और उद्योग हितधारकों की भागीदारी के साथ, हरियाणा को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाएंगी, जिससे रोजगार सृजन और क्षेत्रीय संतुलित विकास को गति मिलेगी।मैन्युफैक्चरिंग आधार को और मजबूत करने के लिए, हरियाणा में आई.एम.टी खरखौदा की तर्ज पर 10 नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप विकसित करने की योजना है, जो विश्वस्तरीय स्मार्ट औद्योगिक पार्क होंगे। सरकार अपनी भूमि पूलिंग और भूमि साझेदारी नीति को भी नया रूप दे रही है ताकि भूमि मालिकों को समान लाभ मिल सके। स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क अत्याधुनिक, तकनीक-संचालित क्षेत्र होते हैं, जो अत्याधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर—जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन—को कुशल भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एकीकृत करते हैं, जिससे अत्यधिक कनेक्टेड, टिकाऊ और उत्पादक विनिर्माण वातावरण बनता है। ये पार्क विनिर्माण को सुगम बनाते हैं क्योंकि इनमें उपकरणों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस और संचालन में निर्बाध डेटा प्रवाह जैसी सुविधाएं होती हैं, जिससे डाउनटाइम कम होता है और दक्षता अधिकतम होती है। प्लग-एंड-प्ले सुविधाएं, एकीकृत प्रबंधन प्लेटफॉर्म और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएँ कंपनियों को तेजी से संचालन शुरू करने और संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने में सक्षम बनाती हैं। इसके अलावा, स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क सुरक्षा बढ़ाते हैं, लॉजिस्टिक्स को सुगम बनाते हैं और संचालन संबंधी समस्याओं पर त्वरित प्रतिक्रिया संभव बनाते हैं, जिससे ये घरेलू और वैश्विक दोनों प्रकार के निर्माताओं के लिए आकर्षक बन जाते हैं जो अपने उत्पादन प्रक्रियाओं में विश्वसनीयता, विस्तार क्षमता और नवाचार चाहते हैं।

समावेशिता और श्रमिक कल्याण का दृष्टिकोण 
सामाजिक न्याय और श्रमिक कल्याण की दिशा में, बजट में औद्योगिक क्लस्टरों में 300 ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ खोलने की विशेष घोषणा की गई है, ताकि श्रमिकों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल सके। इसके अलावा, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम  के औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए डॉर्मिटरी और सिंगल रूम यूनिट्स के निर्माण की योजना है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत राई इंडस्ट्रियल एस्टेट, आई.एम.टी बावल और आई.एम.टी मानेसर में पांच-पांच एकड़ जमीन इस उद्देश्य के लिए आवंटित की जाएगी, जिससे औद्योगिक श्रमिकों को बेहतर और सस्ती आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। राज्य हर औद्योगिक एस्टेट में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने पर भी ध्यान दे रहा है, जिससे युवा उद्यमियों को आधारभूत संरचना, मेंटरशिप और फंडिंग मिल सके।|
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की कमान अब अमित अग्रवाल को सौंपी गई है, जिनका विभिन्न जिम्मेदारियों में उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। उनकी नियुक्ति सरकार की औद्योगिक विकास की गति को तेज करने और हरियाणा के आर्थिक भविष्य के लिए अपनी महत्वाकांक्षी दृष्टि को सफलतापूर्वक लागू करने के संकल्प को दर्शाती है। इन समन्वित प्रयासों और उद्योग-हितैषी दृष्टिकोण के साथ, हरियाणा वैश्विक मंच पर मैन्युफैक्चरिंग और नवाचार का पावरहाउस बनने के लिए तैयार है|

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!