Edited By Manisha rana, Updated: 27 Feb, 2025 12:30 PM

हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। सरकार के नेतृत्व में विकास कार्य काफी तेज गति से हो रहे हैं। बीजेपी सरकार की नीतियों से प्रदेश के विकास ने रफ्तार पकड़ रखी है। इसी कड़ी में हरियाणा के पलवल, नूह और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक फोरलेन होटल नूह पटौदी पाटोदा सड़क यानी होडल-नूह-तावडू-बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी गई है।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 616 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सड़क परियोजना का उद्देश्य होडल-नूह-पटौदी-पाटोदा मार्ग पर यात्री और माल परिवहन की सुगमता को बढ़ाना है। इस हाईवे के निर्माण से आसपास के कई गांवों को खास लाभ मिलेगा।
जानें किन गांवों को होगा लाभ
बिलासपुर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर
जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो
सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)