बाइक टच होने पर की युवक की हत्या, दोस्तों ने भागकर बचाई जान... इकलौता भाई था मृतक

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Feb, 2025 04:29 PM

murdered after bike touched him friends saved his life by running away

पानीपत में मंगलवार शाम को कुछ युवकों ने बाइक सवार दो दोस्तों का रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया। जिसमें 17 वर्षीय नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर की खटीक बस्ती में मंगलवार शाम को कुछ युवकों ने बाइक सवार दो दोस्तों का रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया। जिसमें 17 वर्षीय नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

उसके साथी 18 वर्षीय युवक पर भी हमला किया गया। इनके अलावा 2 युवकों ने मौके से भागकर खुद को बचाया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम आज यानी बुधवार को किया जाएगा।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 9 बजे आरके पुरम निवासी 17 वर्षीय ऋषभ अपने दोस्त कृष निवासी विराटनगर के साथ मोटरसाइकिल पर खटीक बस्ती में आया था। यहां पर 4 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। चारों ने दोनों पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। ऋषभ के सिर और छाती पर लाठी डंडों और चाकू से हमले किए गए।

कॉलोनी के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

दोनों ने शोर मचाया, लेकिन राहगीरों ने उनकी मदद नहीं की। ऋषभ और कृष खून से लथपथ हालत में गली में गिर गए और बेहोश हो गए। आरोपी यहां से अपने मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। कॉलोनी के लोगों ने दोनों को निजी वाहन से जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया जहां ऋषभ को मृत घोषित कर दिया गया। कृष की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

PunjabKesari

बाइक टच होने से हुआ था विवाद

वहीं मृतक ऋषभ के मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें पुलिस की तरफ से ही वारदात के बारे में पता चला उन्होंने कहा कि बाइक टच होने को लेकर विवाद हुआ था। मृतक ऋषभ के पिता लुधियाना में थे जैसे ही उनको वारदात की जानकारी मिली तो वह रात को ही करीब 1:30 बजे पानीपत पहुंचे। 

दो बहनों का इकलोता भाई था मृतक

मृतक ऋषभ 11वीं कक्षा में रेड लाइट स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ता था। ऋषभ की दो बहने हैं जिनमें ऋषभ सबसे छोटा है। मृतक के मामा ने बताया कि ऋषभ के पिता सैलरगंज गेट पर कपड़े का काम करते हैं। मृतक के मामा संजय ने बताया कि फिलहाल आरोपियों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

टीम की गई है गठित- एसपी

वहीं जांच अधिकारी सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक लड़के की मृत्यु होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और ऋषभ के साथ जो अन्य लड़के घायल थे उनके साथ बातचीत की और परिजनों के बयानों के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। एसपी पानीपत ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम में गठित कर दी हैं जो भी आगामी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!