Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Apr, 2025 03:29 PM

कैथल जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर में ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं आरोपी पिता ने बेटे का भी गला दबाकर मार डाला। इस घटना के जब ग्रामीणों को तुरंत पुलिस टीम डायल 112 की टीम को सूचना दी।
कैथल : कैथल जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर में ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं आरोपी पिता ने बेटे का भी गला दबा दिया। इस घटना के जब ग्रामीणों को तुरंत पुलिस टीम डायल 112 की टीम को सूचना दी। घायल महिला को नागरिक अस्पताल में ले जा रही थी, जहां बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं बेटे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी देते हुए ढांड के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया गांव बरोट निवासी करीब 32 वर्षीय महिला की पति द्वारा सिर में ईंट मारकर हत्या का मामला सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भिजवा दिया है, वहीं बच्चे को भी दाखिल करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पति पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी पति फरार है। पुलिस डबल मर्डर की गंभीरता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)