Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2025 08:58 AM

बुधवार देर शाम गांव डयोढ़ खेड़ी मार्ग पर बनी फ्लावर सिटी के मुख्य गेट का अचानक लेंटर गिरने से मलबे के नीचे काम कर रहे करीब 10-12 मजदूर दब गए।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : बुधवार देर शाम गांव डयोढ़ खेड़ी मार्ग पर बनी फ्लावर सिटी के मुख्य गेट का अचानक लेंटर गिरने से मलबे के नीचे काम कर रहे करीब 10-12 मजदूर दब गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। सभी को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से एक मजदूर को गंभीर हालत में कल्पना चावला हॉस्पिटल रेफर किया गया। बाकी घायलों का उपचार कैथल में चल रहा है।

घायल मजदूरों और परिजनों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि गेट के पिल्लरों में कमजोर और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ था, जिसके कारण लेंटर भार सहन नहीं कर पाया और गिर गया। मजदूरों ने बताया कि शाम को अंधेरा बढ़ रहा था और रोशनी भी कम थी। उन्होंने मौके पर उपस्थित ठेकेदार और प्रोजेक्ट इंचार्जों को काम रोकने के लिए कहा था, लेकिन उनसे कहा गया कि काम जल्दी पूरा करना है और देरी बर्दाश्त नहीं होगी। मजदूरों का कहना है कि इसी जल्दबाजी का नतीजा यह हादसा है जिसने आठ परिवारों को संकट में डाल दिया।
वहीं एक मजदूर और उनके साथ आए तीमारदार ने कहा कि दो मजदूरों के सिर में गहरी और गंभीर चोटें आई हैं। एक मजदूर का हाथ पूरी तरह टूट गया है। एक अन्य का पैर चटक गया है। अन्य मजदूरों को भी शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। लेंटर इतने जोर से गिरा कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। कई मजदूर मलबे के नीचे फंस गए और उन्हें बाहर निकालने में काफी समय लगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)