दहेज हत्या की बलि चढ़ी दो बच्चों की मां, आरोपी पति गिरफ्तार

Edited By Shivam, Updated: 03 Dec, 2018 03:11 PM

mother of two children killed for dowry husband arrested

अंबाला जिले में नारायणगढ़ उपमंडल के गांव कंजाला में एक 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। विवाहिता पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं। वहीं नारायणगढ़ पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति संदीप सहित सास, ससुर, ननद व नंदोई पर दहेज...

नारायणगढ़(चंदेष): अंबाला जिले में नारायणगढ़ उपमंडल के गांव कंजाला में एक 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। विवाहिता पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं। वहीं नारायणगढ़ पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति संदीप सहित सास, ससुर, ननद व नंदोई पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है व पुलिस ने आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया है।

PunjabKesari, ambala news, dowry, dahej hatya

मिली जानकारी के मुताबिक, विवाहिता के भाई शिवकुमार ने बताया कि उनकी बहन रीटा पुत्री गुरचरण निवासी पिलखनी की शादी 2012 में गांव कंजाला के संदीप के साथ की थी, शादी के बाद उनके दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की हुई। मृतका के भाई ने पति संदीप पर आरोप लगाया कि वहकोई काम नहीं करता था और शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था व पैसों की मांग करता था। उसकी बहन को सास, ससुर, ननदें भी तंग करते थे। कई बार पंचायत कर उसके पति संदीप व परिवार से समझौते भी करवाए और पैसे आदि भी दे दिया जाता था ताकि घर का खर्चा चले, इसके बावजूद विवाहिता को तंग किया जाता था।

PunjabKesari, ambala news, dowry, dahej hatya

भाई शिवकुमार ने बताया कि रविवार की सुबह भी उसकी बहन का फोन आया था कि वह उसे मार देगें। तब भाई ने दिलासा दिया कि दोपहर तक आ जाएंगे। जिसके बाद ससुराल वालों को फोन किया, लेकिन वह फोन नहीं उठाया गया। दूसरे दिन सोमवार को ससुरालियों के पड़ोसी ने सूचना दी कि विवाहिता ने जहर खा लिया है। जिसके बाद मायके के लोग वहां पहुंचे लेकिन, उन्हें कोई सही बात नहीं बता रहा था। आनन-फानन में विवाहिता को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पता चला की विवाहिता की मौत हो गई है।

PunjabKesari, ambala news, dowry, dahej hatya

वहीं विवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी बहन को जबरन जहर खिलाया या पिलाया है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर व पति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!