Edited By Isha, Updated: 13 Apr, 2024 09:22 AM
गुरुग्राम के एक सरकारी अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म देने के बाद तबीयत बिगड़ने पर महिला को पीजीआईएमएस रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान मां अपने दोनों नवजात बच्चियों को छोड़ गई।
गुरुग्रामः गुरुग्राम के एक सरकारी अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म देने के बाद तबीयत बिगड़ने पर महिला को पीजीआईएमएस रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान मां अपने दोनों नवजात बच्चियों को छोड़ गई।
चैत्र नवरात्र के पावन मौके पर जब कन्या को देवी मान पूजन किया जाता है। ऐसे समय में मां का इतना निष्ठुर और निर्मम हो जाना है समझ से परे है। मां ने किस परिस्थिति में यह कदम उठाया यह तो वही जानती होगी, लेकिन अभी उसके दो बच्चों को सबसे ज्यादा उसकी जरूरत है।
इसकी जानकारी मिलते ही नर्स और स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पीजीआई प्रशासन को दी। स्टाफ ने महिला शारदा को ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन वह पीजीआई परिसर में कहीं नहीं मिली।