Edited By Mohammad Kumail, Updated: 28 Oct, 2023 06:41 PM

रतन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित जॉब फेयर में 400 से अधिक बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया...
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : जिले के रतन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित जॉब फेयर में 400 से अधिक बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया। कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि पलवल जिला ग्रामीण ग्रामीण बहुल क्षेत्र है। यहां पर युवाओं के लिए रोजगार के साधन बहुत कम है, जिसे देखते हुए उन्होंने यहां पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए एक मंच मुखिया कराया। जिसमें यहां पर 400 से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार के ऑफर लेटर दिए गए हैं। अभी और उम्मीद है कि कम से कम 100 से सवा सौ बच्चों को रोजगार के ऑफर मिल जाएंगे।
शनिवार 28 अक्टूबर को पलवल के सेवली गांव स्थित रतन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। जिनमे दो दर्जन से अधिक ऐसी कंपनियां थी जो अपने-अपने क्षेत्र में काफी नाम रखती हैं। इन कम्पनियों में कई कंपनियां गुजरात से, नोएडा से, गुरुग्राम से यहां पर आई थी और उन्होंने बच्चों के इंटरव्यू लिए और उनमें से उन्हें जो सूटेबल लगा उन्हें जॉब ऑफर प्रदान किया गया का ऑफर दिया गया।
जॉब फेयर में रोजगार की तलाश के लिए आए युवक व युवतियों ने बताया कि कॉलेज के अंदर प्रबंधन के द्वारा बहुत अच्छे इंतजाम किए गए थे और कई अच्छी-अच्छी कंपनियां यहां पर आई हुई हैं। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में मैकेनिकल के क्षेत्र में और बैंकिंग और आईटी के क्षेत्र में कई कंपनियां यहां पर आई हुई हैं। जिनमें बच्चों के सिलेक्शन हुए हैं।
जॉब के लिए ऑफर लेटर प्राप्त करने वाली शिवानी, कोमल और बालकिशन आदि ने बताया कि उन्हें यहां आने से पहले काफी डर लग रहा था, क्योंकि इससे पहले कहीं इंटरव्यू नहीं दिया था। लेकिन यहां आने के बाद जब एक के बाद एक दो तीन कंपनियों में उन्होंने इंटरव्यू दिए तो उनका कॉन्फिडेंस लेवल काफी बढ़ गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि फ्रेशर होने के बावजूद भी हमें यहां पर जॉब का ऑफर प्रदान किया गया है और उन्हें तीन से चार लाख रुपए सालाना सैलरी पैकेज का ऑफर मिला है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)