Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 May, 2025 03:17 PM

पानीपत शहर की गंगाराम कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 28 वर्षीय युवक का शव उसके कमरे से मिला। मामले का पता उस वक्त लगा, जब साथी कर्मचारी उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे। जिसके बाद देखा कि वह वहां मृत अवस्था में पड़ा है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर की गंगाराम कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 28 वर्षीय युवक का शव उसके कमरे से मिला। मामले का पता उस वक्त लगा, जब साथी कर्मचारी उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे। जिसके बाद देखा कि वह वहां मृत अवस्था में पड़ा है। उसके माथे पर चोट का निशान था और खून बह रहा था। मृतक की पहचान यूपी के हरदोई जिले के मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फैक्ट्री में साथ काम करने वाले आजाद ने बताया कि कि वह पानीपत की एक फैक्ट्री में काम करते थे। जब मनीष काम पर नहीं आया तो उसने कई बार फोन किया लेकिन उसने फोन भी नहीं उठाया। वह गंगाराम कॉलोनी में उसके किराए के कमरे में पहुंचा तो वह बेड पर पड़ा हुआ था। काफी कोशिक के बाद भी वह नहीं उठा तो मकान मालिक की सहायता से उसे पलटा तो उसकी सांसे बंद हो चुकी थी। आजाद ने बताया कि उसके माथे चोट के निशान थे और खून बह रह था। उन्होनें तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
साथी है रात से फरार
आजाद ने बताया कि उसके साथ हरेंद्र भी कमरे में किराए पर रहता था। वह भी रात से फरार है और ना ही वह फोन उठा रहा है। आजाद ने बताया कि दोनों किराएदार साथ में कपड़े की फैक्ट्री में काम करते थे। मृतक मनीष एक महीने पहले ही गंगाराम कॉलोनी में रहने आया था। मृतक के परिजनों का इसकी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)