सोहना में तालाब में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, 20 दिनों में दूसरी घटना

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 05:06 PM

the body of young man was found in pond in sohna sensation in area

सोहना के गांव भोंडसी गांव के तालाब में एक युवक का शव मिला है। 20 दिनों के अंदर इस तालाब में ये दूसरा शव मिला है। मृतक की पहचान देवी मंदिर मौहल्ला निवासी 38 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है।

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना के गांव भोंडसी गांव के तालाब में एक युवक का शव मिला है। 20 दिनों के अंदर इस तालाब में ये दूसरा शव मिला है। मृतक की पहचान देवी मंदिर मौहल्ला निवासी 38 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने गोतखोरों की टीम से सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक का शव तालाब से बरामद किया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक 26 अप्रैल की रात करीब 10 बजे टहलने निकला था। लेकिन देर रात घर वापस नहीं आया। परिजनों ने अगले दिन भोंडसी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरु की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो संदीप आखिरी समय तालाब के पास देखा गया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर फायर ब्रिगेड व गौताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरु किया।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया मानसिक रूप से परेशान

करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद युवक का शव तालाब में मिला। टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बीती 7 अप्रैल को इस तालाब में एक अन्य युवक शुभम का भी शव मिला था। वह दोस्तों के साथ टहलने के लिए गया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

91/3

9.4

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 114 runs to win from 10.2 overs

RR 9.68
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!