Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 May, 2025 08:27 PM

पालम विहार क्राइम ब्रांच ने करीब पचास लाख रुपए की अवैध चरस सहित दो आरोपियों को काबू किया है।आरोपी चरस की खेप को मनाली से लेकर आए थे जिसे गुड़गांव में सप्लाई किया जाना था।
गुड़गांव, (ब्यूरो): पालम विहार क्राइम ब्रांच ने करीब पचास लाख रुपए की अवैध चरस सहित दो आरोपियों को काबू किया है।आरोपी चरस की खेप को मनाली से लेकर आए थे जिसे गुड़गांव में सप्लाई किया जाना था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस ने आरोपियों से एक किलो 361 ग्राम अवैध चरस, सात लाख रुपए व एक कार बरामद कर उनके खिलाफ थाना मानेसर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस की मानें तो आरोपियों से बरामद की गई चरस की बाजार में कीमत 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।दरअसल, पालम विहार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि पचगांव के निकट अवैध चरस सप्लाई के लिए लाई जा रही है। जिस पर टीम ने जाल बिछाते हुए नाकाबंदी की और एक कार को रोका।
कार में चालक के साथ एक युवक और था। तलाशी लेने पर पुलिस को कार से एक किलो 361 ग्राम अवैध चरस, सात लाख रुपए मिले। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के राजेश (48 वर्ष) व मुकेश (38 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजेश रेवाड़ी में टैक्सी चालक है। जबकि आरोपी मुकेश दिल्ली से स्पेयर पार्ट्स लाकर रेवाड़ी में बेचने का काम करता है। आरोपी यह चरस मनाली से लेकर आए थे और गुरुग्राम में सप्लाई करने वाले थे। लेकिन सप्लाई करने से पहले ही गुड़गांव पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लेगी।