Rohtak Crime: भालौठ सब ब्रांच नहर में मिला युवक का शव, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जांच शुरू

Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 May, 2025 01:29 PM

rohtak crime youth dead body found in bhalaut sub branch canal

भालौठ सब ब्रांच नहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के हाथ और पर दोनों बंधे हुए थे, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल चौक को...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : भालौठ सब ब्रांच नहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के हाथ और पर दोनों बंधे हुए थे, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल चौक को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी फिलहाल शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

शव के बंधे हुए थे हाथ और पैर

जानकारी के अनुसार बोहर गांव के पास से गुजरने वाली भालौठ सब ब्रांच नहर में अभी कोई पानी नहीं बह रहा है। आज सुबह ग्रामीणों ने नहर के अंदर एक युवक का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जब शव की जांच की गई तो उसके हाथ और पैर दोनों बंधे हुए थे। यही नहीं जिस कपड़े से पैर को बांधा गया था उसमें ईंट पत्थर भी लिपटे हुए थे। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासाः पुलिस

प्रारंभिक जांच से अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की हत्या की गई है। लेकिन अभी यह नहीं पता चल पाया है कि क्या यह शव सब ब्रांच में आए पानी के साथ बह कर पीछे से आया है या फिर किसी ने इसे यहां सब ब्रांच में फेंका है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इसकी शिनाख्त करने का प्रयास करवाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा और जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

176/6

18.0

Lucknow Super Giants need 61 runs to win from 2.0 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!