Edited By Isha, Updated: 19 Dec, 2025 06:25 PM

रोहतक पुलिस की स्पेशल सेल ने अपराध पर बड़ी चोट करते हुए एक बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार स्वदेशी रिवॉल्वर और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
रोहतक (दीपक): रोहतक पुलिस की स्पेशल सेल ने अपराध पर बड़ी चोट करते हुए एक बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार स्वदेशी रिवॉल्वर और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है और लंबे समय से पुलिस की निगाह में था।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान रोहतक जिले के गांव टिटौली निवासी नवीन उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी ड्रेन नंबर 8 के पास एक बैग में अवैध असला लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से चार स्वदेशी रिवॉल्वर और 11 जिंदा राउंड बरामद हुए।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी अपने ही गांव के दो युवकों की हत्या की साजिश रच रहा था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी के चलते वह वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। समय रहते पुलिस की कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई।
रोहतक पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे जिला अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से आरोपी का 5 दिन का रिमांड मांगा है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में कई और गंभीर वारदातों का खुलासा हो सकता है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसे ये हथियार कहां से मिले और उसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ तो नहीं है।
इस मामले की जानकारी देते हुए रोहतक पुलिस के डीएसपी रवि खुंडिया ने पत्रकारवार्ता में बताया कि जिले में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा ।