Edited By Manisha rana, Updated: 21 Dec, 2025 09:45 AM

बेटियां देश की सेवा के लिए आगे आ रही हैं। रोहतक की बेटी मनीषा यादव का एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हो गया है।
रोहतक : आज के टाइम में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। बेटियां देश की सेवा के लिए आगे आ रही हैं। रोहतक की बेटी मनीषा यादव का एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हो गया है। सूचना मिलते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और उनकी धर्मपत्नी वीना ग्रोवर ने बेटी मनीषा के इस चयन पर आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज बेटियां देश की सेवा के लिए आगे आ रही हैं, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
पोती ने दादा के सपने को किया पूरा
मनीषा ने बताया कि उनके दादा राव राजेंद्र सिंह ने भी देश सेवा की है। दादा का सपना था कि उनकी पोती भी देश सेवा के लिए आगे आए। जब दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी, तभी एयरफोर्स में जाने का निर्णय लिया और एयरफोर्स की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। मनीषा के पिता देवेंद्र यादव, मां पिंकी यादव और भाई मनदीप यादव ने कहा कि उन्हें गर्व है कि मनीषा ने फौज में जाने का निर्णय लिया और उसका चयन हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)