"पार्टी में बाप-बेटा ही रहेंगे और कोई नहीं रहेगा..." मूलचंद ने आगामी चुनावों को लेकर बताई कांग्रेस की हालत

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 26 Jun, 2024 02:00 PM

moolchand told the condition of congress regarding the upcoming elections

हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 1677 गरीब परिवारों को प्लॉट आवंटन किए।

पलवल (दिनेश कुमार): हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 1677 गरीब परिवारों को प्लॉट आवंटन किए। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नायर, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपायुक्त नेहा सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त ब्रह्मजीत सिंह रांगी भी मौजूद थे।

मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के हालात नाजुक है। कांग्रेस पार्टी बाप और बेटे की पार्टी है। आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मुक्त हरियाणा होने वाला है। कांग्रेस में केवल बापू और बेटे ही रहने वाले है, कांग्रेस में कोई नेता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी सर्वेजन की पार्टी है। जो सबका साथ सबका विकास और सभी के हितों के लिए कार्य करती है। भाजपा हर जाति, धर्म और मजहब का ध्यान रखती है। इसलिए लोग भाजपा को पसंद करते है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास के लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष हर बार अपनी जीत का दावा करता है, लेकिन प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का काम करेगी।

गरीब परिवारों को प्लाट आवंटित

PunjabKesari

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पलवल जिले में ड्रॉ के माध्यम से 1677 गरीब परिवारों को प्लाट आवंटित किए गए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में अब हरियाणा में गरीब परिवारों के घर का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के प्रथम चरण में हरियाणा के 14 शहरों में ड्रॉ के माध्यम से करीब 15 हजार 250 प्लांट का आवंटन किया गया है। उन्होने कहा कि स्कीम के अंतर्गत एक मरला प्लाट के लिए एक लाख रुपए की राशि का भुगतान करना होगा। मकान के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। बैंकों व वित्तीय संस्थाओं से घर निर्माण के लिए कम ब्याज पर 6 लाख रुपए तक के गृह ऋण की सुविधा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया जा रहा है।

लाभार्थी कैलाश ने बताया कि स्कीम के अंतर्गत उन्होंने अपना पंजीकरण कराया था और ड्रॉ के बाद उनका नाम सूची में आ गया। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 30 वर्ग गज प्लॉट का आवंटन दिया गया है। सरकार की यह अच्छी योजना है। जिसका गरीबों को लाभ हो रहा है। लाभार्थी गौतम ने बताया कि पलवल के रहने वाले है। प्लॉट के लिए फार्म भरा था। ड्रॉ निकलने के बाद उनको प्लॉट मिल गया है। सरकार की यह योजना गरीबों के हित में है। जिसके लिए सरकार का धन्यवाद प्रकट करते है। लाभार्थी भीम ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत उनको प्लॉट मिला है। प्लॉट मिलने पर खुश है। सरकार का आभार प्रकट करते है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!