Edited By Mohammad Kumail, Updated: 11 Mar, 2023 10:29 PM

बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि थाने के पास ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का उनको तनिक भी खौफ नहीं है। क्षेत्र के देवी लाल चौक से एक लूट की घटना सामने आई है...
ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना) : बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि थाने के पास ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का उनको तनिक भी खौफ नहीं है। क्षेत्र के देवी लाल चौक से एक लूट की घटना सामने आई है। दुकान बंद कर जा रहे दुकानदार अर्जुन चमड़िया से बदमाशों ने 7 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। दुकानदार ने तकरीबन 9 बजे अपनी दुकान बंद की थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है। बता दें कि चौधरी देवी लाल चौक ऐलनाबाद थाने के बिल्कुल नज़दीक है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)