Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Apr, 2023 11:19 PM

बादशाहपुर एरिया में रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर मारपीट करने व हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर एरिया में रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर मारपीट करने व हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
अंसल एसेंशिया सोसाइटी में रहने वाले सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार की रात वह अपने ममेरे भाई के प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर दरबारीपुर रोड पर था। इसी दौरान स्कॉर्पियो से मयंक, नवीन, लीले व अन्य आए और उनसे मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उन्हें डंडों से बुरी तरह से घायल कर दिया और हवाई फायर करने के साथ धमकी देकर फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।