ध्यान लगा रहे मौनी बाबा पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, 12 साल से कर रहे हैं मौन व्रत

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 May, 2025 07:41 PM

miscreants attacked mauni baba who was meditating silent fast

यमुनानगर के चिक्कन गांव के जंगल में स्थित अजात आश्रन में मौन धारण किए हुए एक बाबा पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात जब बाबा मौन तपस्या में लीन थे तब आश्रम में कुछ युवक पहुंचे और उन्होनें हमला कर दिया।

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के चिक्कन गांव के जंगल में स्थित अजात आश्रन में मौन धारण किए हुए एक बाबा पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात जब बाबा मौन तपस्या में लीन थे तब आश्रम में कुछ युवक पहुंचे और उन्होनें हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों को धर दबोचा। ग्रामीणों ने सभी को पुलिस को सौंप दिया। बाबा को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल अपराध शाखा पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

ग्रामीणों ने बताया कि वन्य प्राणी क्षेत्र में घने जंगल के बीच एंकात में पहाड़ी पर बने अजात आश्रम में मौनी बाबा पिछले 12 साल से रह रहे थे और करीब 12 साल से शिव मौन धारण किए हुए हैं। वह रात के समय साधना में होते हैं। मंगलवार की देर रात जब वह योग साधना में लीन थे तब 4 युवक आश्रम में आए और बाबा से खाना मांगा। बाबा ने उन्हे खाने के लिए फल दे दिए। फिर ध्यान में बैठने पर के बाद युवकों ने बाबा पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। 

PunjabKesari

स्लेट पर लिखकर बात समझाते थे बाबा

बता दें कि वन्य प्राणी विहार क्षेत्र में आने के चलते ये आश्रम चिक्कन में बनाने की बजाय बनियांवाला गांव में बना दिया गया था। चिक्कन स्थित आश्रम में पिछले 12 साल से मंदिर की देखरेख और करीब 12 साल से मौन व्रत में बाबा रह रहे थे। उनका अभी 5 साल का व्रत बाकी है। जो भी बात कहनी होती तो वह स्लेट पर लिखकर ही भक्तों को बताते थे। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!