Edited By Isha, Updated: 19 Sep, 2024 02:38 PM
हरियाणा के फरीदाबाद में फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में अपराध शाखा ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। फरीदाबाद
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में अपराध शाखा ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो हरिद्वार का रहने वाला है।
अधिकारी ने बताया पांच जुलाई 2023 को बल्लभगढ़ सिटी थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी व उसके साथियों ने फरीदाबाद के रहने वाले दो व्यक्तियों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे 24.55 लाख रुपये ठग लिए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सतेंद्र नाम के आरोपी को इस वर्ष चार सितंबर को गिरफ्तार किया था।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपियों से उसकी मुलाकात सितंबर 2021 में हुई थी और उन्होंने पीड़ित व उसके एक साथी को आयरलैंड भेजकर स्टोर में नौकरी दिलवाने का विश्वास दिलाया, जिसके लिए उन्होंने 24.55 लाख रुपये ले लिए।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित को आयरलैंड का फर्जी वीजा बनाकर दिया और बताया कि सात जनवरी को उनकी टिकट करा दी गई है लेकिन जब वह हवाई अड्डे पर पहुंचे तो आरोपियों ने फोन करके बताया कि उनकी टिकट रद्द कर दी गई है और उन्हें आगे का समय दे दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि दो-तीन बार ऐसा हुआ और इसके बाद आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर जुलाई 2023 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतेंद्र तथा राकेश को गिरफ्तार कर लिया।