"पत्रकारों के सुख-दु:ख में खड़ा होना इस संस्था की पहचान..." मीडिया वेलबिंग एसोसिशएन ने कृषि मंत्री का किया आभार व्यक्त

Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 Aug, 2024 08:21 PM

media wellbeing association expressed gratitude to agriculture minister

मीडिया वेलबिंग एसोशियेशन ने संगठन की दो प्रमुख मांगों को मानने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है। एसोसिशएन के महामंत्री सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, जिलाध्यक्ष देवी दास शारदा के नेतृत्व में कृषि...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): मीडिया वेलबिंग एसोशियेशन ने संगठन की दो प्रमुख मांगों को मानने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है। एसोसिशएन के महामंत्री सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, जिलाध्यक्ष देवी दास शारदा के नेतृत्व में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर से भेंट कर उन्हे शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से पिछले करीब एक वर्ष से उठाई जा रही दो प्रमुख मांगों को सरकार ने मान लिया है, जिनमें किसी भी पत्रकार पर एफआईआर होने पर उसकी मान्यता रद्द करने और पेंशन रोकने तथा परिवार में एक से अधिक पत्रकार होने पर केवल एक को ही पेंशन देने को सरकार ने अब खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। 

बता दें कि हरियाणा सरकार ने मीडिया वेलबिंग एसोशियेशन की दो प्रमुख मांगे स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि  हरियाणा में सेवानिवृति के बाद पत्रकारों के परिवार में केवल एक व्यक्ति को ही पेंशन मिलने की शर्त को सरकार ने वापसी लेकर एक सराहनीय कार्य किया है, क्योंकि जब अधिकारियों और कर्मचारियों व राजनेताओं को पहले से यह छूट है तो पत्रकारों को इसमें छूट देने की मांग उनकी एसोसिएशन की ओर से पिछले लंबे समय से की जा रही थी। इस प्रकार से हरियाणा में पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज होने पर उनकी मान्यता रद्द करने और पेंशन वापसी के प्रावधान को भी वापस लेकर सरकार ने बहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन पत्रकारों के हितों के लिए लंबे समय से कार्यरत है। 

मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: कंवरपाल गुर्जर

इस अवसर पर कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज के लिए कार्य करता है। इस समाज के लिए कार्य करना सरकार का कर्तव्य बनता है। इन मांगों के अलावा मीडिया वेलबिंग एसोशियेशन की जो भी अन्य मांगे हैं, वह भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि वेलबिंग नाम अनुरूप एम डब्ल्यू बी नि:स्वार्थ भावना से पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रही है, जो सराहनीय है। पत्रकारों के सुख-दु:ख में खड़ा होना इस संस्था की पहचान बन गई है।

इन मांगों को भी पूरा करे सरकार: मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन कृषि मंत्री से यह भी मांग करती है कि पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 30 हजार रुपए प्रतिमाह की जाए। एसोसिएशन को एक प्लॉट भवन बनाने के लिए दिया जाए। हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से जो भी सक्रिय पत्रकार है, चाहे वह मान्यता प्राप्त नहीं है, उन्हें भी पेंशन के प्रावधान का लाभ दिया जाना चाहिए। मीडिया की डिजिटल पॉलिसी में सरलीकरण करके उन्हें मान्यता प्रदान करने पर सरकार ध्यान दे। पेंशन आयु को 60 साल से कम कर 55 वर्ष की जाए। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की तरह से पत्रकारों को भी कैशलैस सुविधा प्रदान की जाए। इस मौके पर पवन शारदा, गुलशन कुमार अवतार सिंह चुघ, अरविंद शर्मा, प्रवीण मोदगिल, मोहित विज, नरेंद्र बक्शी, विनोद धीमान और अनिल दत्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!