Edited By vinod kumar, Updated: 01 Jun, 2021 05:38 PM

प्यार, हिम्मत, साहस की मिसाल अगर कोई देना चाहता है तो वह निकिता कौल की मिसाल दे सकते हैं। वह महिला जो टूटी नहीं, जो थमी नहीं, जिसे एक हादसे ने कमजोर करने की कोशिश की पर उस हादसे के बाद वह और ज्यादा ताकतवर बनकर निकलीं। साल 2019 में निकिता के पति मेजर...