मेडल जीतने के बाद मनु भाकर का पहला रिएक्शन, मां ने नहीं देखा बेटी का मैच...पड़ोसियों ने दी सूचना

Edited By Saurabh Pal, Updated: 28 Jul, 2024 08:58 PM

manu bhaker s first reaction after winning bronze medal in olympics

पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रांज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सोशल हैंडल एक्स पर लिखा कि"  यह पदक जीतना मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए एक सपना सच होने जैसा...

फरीदाबाद (अनिल राठी) पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रांज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सोशल हैंडल एक्स पर लिखा कि"  यह पदक जीतना मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैं NRAI, SAI, युवा मामले और खेल मंत्रालय, कोच जसपाल राणा सर, हरियाणा सरकार और OGQ का तहे दिल से आभारी हूँ। मैं इस जीत को अपने देश को उनके अविश्वसनीय समर्थन और प्यार के लिए समर्पित करता हूँ।'

PunjabKesari

इसके अलाव सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच ने उन्हें बधाई दी थी। जिसका उन्होंने रिप्लाई करते है हुए लिखा "धन्यवाद गौतम गंभीर सर"

PunjabKesari

वहीं सूरजकुंड इलाके के इबिजा टाउन सोसाइटी में रह रहा है, जहां इस मौके पर मनु भाकर के पिता राम किशन ने हार्दिक खुशी जाहिर की। इसके साथ ही देशवासियों को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी की दुआओं और सपोर्ट से वह कामयाब हुई है। उन्होंने बताया कि मनु ने दसवीं क्लास से खेलना शुरू किया था और यह उसकी लग्न का ही नतीजा है जिसमें उन्हें जसपाल राणा का भी बहुत सपोर्ट मिला l मन्नू के पिता का कहना था कि अभी उसका फोन बंद है और अभी उनकी भी उससे कोई बात नहीं हो सकी है। मनु के पिता ने कहा कि  इस मेडल के मिलने से देशवासियों को भी टॉनिक मिला है और आने वाले समय में वह और भी अच्छा करेगी ऐसी मुझे उम्मीद है।

PunjabKesari

ओलंपियन मनु भाकर को जन्म देने वाली मां सुमेधा अपने बेटी को मेडल जीतते हुए नहीं देख पाईं। मनु की मां ने कहा कि वह पिछले दो दिन से किसी का फोन भी अटेंड नहीं कर रही हैं और ना ही किसी से बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोसाइटी वालों ने उसे फोन करके बताया कि मनु अच्छा खेल रही है, लेकिन मैंने उसे नहीं देखा l वह सब की दुआओं से सफल हो पाई है। एक मां होने के नाते मैं उसे अच्छी तरह से समझती हूं l

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!