फरादीबाद के छोरे ने पैरालंपिक में किया कमाल, मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता सिल्वर

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Aug, 2024 07:44 PM

manish narwal won silver in 10m air pistol at paralympics

पेरिस पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की झोली में तीसरा मेडल आ चुका है। फरीदाबाद निवासी पैरालंपिक शूटर मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया है...

फरीदाबाद(अनिल राठी): पेरिस पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की झोली में तीसरा मेडल आ चुका है। फरीदाबाद निवासी पैरालंपिक शूटर मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इससे पहले मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड पर कब्जा किया था।

PunjabKesari

बता दें कि 22 साल के मनीष नरवाल शुरुआत में फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन दिव्यांगता की चुनौतियां थी, मगर ये चुनौतियां मनीष को एथलीट बनने के इरादे को डिगा नहीं सकीं। मनीष ने पिता और सहयोगियों की सलाह पर 2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया। नरवाल ने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा।

PunjabKesari

नरवाल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर चुके हैं। मनीष नरवाल के शिरवाल मेडल जीतने पर उसके माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मनीष ने आज देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। हालांकि उन्हें गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन आगे और भी बहुत मौके मिलेंगे और मनीष और भी अच्छा करेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!