Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Dec, 2024 04:18 PM

शादी डॉट कॉम के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले को साइबर थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 14 मोबाईल, 1 सिल्वर-बार, 8 आधार कार्ड, 6 एटीएम/क्रेडिट कार्ड व 1 पैन कार्ड बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
गुड़गांव,(ब्यूरो) : शादी डॉट कॉम के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले को साइबर थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 14 मोबाईल, 1 सिल्वर-बार, 8 आधार कार्ड, 6 एटीएम/क्रेडिट कार्ड व 1 पैन कार्ड बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 4 दिसंबर को एक व्यक्ति ने साइबर थाना दक्षिण को शिकायत देकर बताया था कि उसके बैंक खाते से 2 दिसंबर को 1988 रुपए ऑटोमेटिक डेबिट हो गए थे। 3 दिसंबर को उसने शादी डॉट कॉम पर ऑटो पे ऑप्शन को बंद कराने के लिए कस्टमर केयर से संपर्क किया था। इसके बाद उसने एक ईशु नामक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात की जिसने व्हाट्सएप कॉल कर उससे जानकारी मांगी। इस पर युवक को संदेह हुआ, लेकिन अभी वह कुछ समझ पाता कि उसके बैंक खाते से लगभग 5 लाख रुपए निकल गए। इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच करते हुए पुलिस चेन्नई पहुंच गई और आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान झारखंड निवासी जाफिर अंसारी के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तथा इसके अन्य साथियों ने शादी डॉट कॉम के कस्टमर केयर के नाम से अपना नंबर दिया हुआ है जब भी कोई शादी डॉट कॉम के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढता है तो इनका नंबर सर्च इंजन में प्रदर्शित आता है। इसके बाद इनको पता चल जाता था कि किसी ने इनका नंबर चेक किया है। इसके बाद कोई व्यक्ति इनके पास कॉल करता या आरोपी उस व्यक्ति के पास कॉल करके मदद के नाम पर एक लिंक पर क्लिक करवा कर स्क्रीन शेयर करके बैंक खाता की जानकारी हासिल कर लेते तथा धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।