Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Sep, 2024 07:13 PM
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां गहन मंथन में जुटी हुई हैं। इस बीच हरियाणा विधानसभा उम्मीदवारों की एक फर्जी लिस्ट वायरल हुई है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा द्वारा हरियाणा विधानसभा में 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई...
हरियाणा डेस्कः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां गहन मंथन में जुटी हुई हैं। इस बीच हरियाणा विधानसभा उम्मीदवारों की एक फर्जी लिस्ट वायरल हुई है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा द्वारा हरियाणा विधानसभा में 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में सीएम नायब सैनी से लेकर गोपाल कांडा, सावित्री जिंदल, श्रुति चौधरी और आरती राव का नाम शामिल है। इस लिस्ट में BJP के सचिव और कार्यालय प्रभारी अरूण सिंह के मुहर-साइन होने का भी दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भाजपा द्वारा अभी तक आधिकारिक रूप से कोई उम्मीदवारों लिस्ट नहीं जारी की गई है। वहीं 23 उम्मीदवारों की वायरल लिस्ट भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने कहा कि ये फेक लिस्ट है, जो वायरल की जा रही है। बता दें कि भाजपा हरियाणा में विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर चुकी है। कुछ उम्मीदवारों को लेकर अभी बातचीत चल रही है। आज भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)