भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोले मनीष ग्रोवर, कहा – उनके कामों की वजह से पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं नेता

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 05 Mar, 2023 05:20 PM

leaders are running away from the party because of hudda s work

पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा कद्दावर नेता तो हैं, लेकिन वे यह बताएं कि उन्होंने 10 साल में कितना रोजगार दिया है...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा कद्दावर नेता तो हैं, लेकिन वे यह बताएं कि उन्होंने 10 साल में कितना रोजगार दिया है। ये तो कांग्रेस पार्टी में वन मैन शो बनकर रह गए हैं। उनके कामों की वजह से कांग्रेस पार्टी के नेता छोड़कर भाग रहे हैं। मनीष ग्रोवर रोहतक में आयोजित व्यापारियों के सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि गुंडा ज्यादा दिन नहीं चलता, मनोहर लाल इमानदार हैं और किसी के साथ बुरा नहीं करते हैं।

ग्रोवर ने अपने संबोधन में कहा कि रोहतक का एक कद्दावर नेता हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में घूम रहा है और भाजपा पर बेरोजगारी बढ़ाने के आरोप लगा रहा है। लेकिन वह यह बताएं कि अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने कितना रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि हुड्डा तो वन मैन शो बनकर रह गए हैं। क्योंकि उनके कामों की वजह से कांग्रेस पार्टी के नेता छोड़-छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और कुछ अभी लाइन में हैं। ग्रोवर ने कहा कि गुंडा ज्यादा नहीं चलता है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो किसी के साथ भी गलत व्यवहार नहीं करते। अगर वह ईमानदार हैं तो उसमें उनकी क्या गलती है। इसीलिए वह सत्ता में बरकरार हैं और संगठन को भी मजबूत कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!