कुमारी शैलजा ने CM सैनी को लिखा पत्र, हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाली सड़कों का उठाया मुद्दा

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Dec, 2024 02:01 PM

kumari shailja wrote a letter to cm saini

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के सीएम सैनी को पत्र लिखा।

हरियाणा डेस्क : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के सीएम सैनी को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आपका ध्यान जिला फतेहाबाद के रतिया में हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे और फतेहाबाद रोड से महिला कॉलेज तक जाने वाली सड़क के निर्माण के संदर्भ में आकर्षित करना चाहती हूं। 

कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र सिरसा के नगर रतिया में हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। रात में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। दिन में लोगों को दूसरे रास्तों से होकर आना-जाना पड़ता है जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। दूसरी ओर रतिया में फतेहाबाद रोड से महिला कॉलेज तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी अधूरा लटका हुआ है। ठेकेदार ने सड़क तोड़ तो दी पर उसे अभी तक नहीं बनवाया गया है। इस रोड से होकर प्रतिदिन हजारों छात्राएं कॉलेज आती जाती है जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर समय धूल उड़ती रहती है और हादसों का डर रहता है। मुझे आशा है कि आप इस समस्या के बारे में संज्ञान लेते हुए दोनों सड़कों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश देंगे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!