Edited By Manisha rana, Updated: 17 Aug, 2022 06:26 PM

बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई तीन दिवसीय आदमपुर के दौरे पर ...
डेस्क : बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई तीन दिवसीय आदमपुर का दौरा करेंगे। यह दौरा 18 अगस्त से 20 अगस्त तक रहेगा।
गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष न बनाने को लेकर कांग्रेस से नाराज चल रहे थे जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा था। कुलदीप ने तीन अगस्त को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा था। जबकि कुलदीप चार अगस्त को भाजपा में शामिल हुए थे। कुलदीप 6 साल बाद दूसरी बार कांग्रेस से किनारा कर रहे हैं और भाजपा में शामिल हुए है। इससे पहले कुलदीप ने साल 2007 में कांग्रेस छोड़कर हजकां का गठन किया था। रवाना होने से पहले कुलदीप ने ट्वीट किया था कि मुसाफिर कल भी था, मुसाफिर आज भी हूं, कल अपनों की तलाश में था, आज अपनी तलाश में हूं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)