Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Nov, 2022 03:49 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई पर तंज कसा और कहा कि वह छुआ-छूत की राजनीति करते है।
हिसार(विनोद सैनी): पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कुलदीप बिश्नोई पर तंज कसा और कहा कि वह छुआछूत की राजनीति करते है। दलित वर्ग के लिए एक अलग टेंट लगवाकर खाना खिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में खारिज हो चुके है। चुनाव का परिणाम आते ही मैने हार होने का जनादेश स्वीकार कर लिया। उनके इशारे पर मेरे गाड़ी पर हमला करवा गया।
बता दें कि जय प्रकाश आज हिसार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म और जाति की राजनीति कर रही है। 76 साल के बाद आदमपुर मे छू्आ-छूत किया जा रहा है। लोगों के बीच में उन्हे जागरुर करेंगे। इद्रिंरा गांधी की जयंती मनाई जा रही है,लेकिन उनके कार्यों को भुलाया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने देश के लिए अपना बड़ा योगदान दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)