यहां लगेगी पूर्व CM चौ. भजनलाल की छठी प्रतिमा! कुलदीप व भव्य बिश्रोई के निमंत्रण पर CM करेंगे अनावरण

Edited By Isha, Updated: 09 May, 2025 07:27 PM

sixth statue of former cm choudhary bhajan lal will be installed panchkula

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई अपने पिता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल की सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं तो इसके साथ ही वे उनकी पुण्यतिथि एवं जन्मदिवस पर भी विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों का आयोजन करते रहते

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई अपने पिता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल की सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं तो इसके साथ ही वे उनकी पुण्यतिथि एवं जन्मदिवस पर भी विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों का आयोजन करते रहते हैं।


इसी कड़ी में वे अब तक अपने पिता चौ. भजनलानल की स्मृति में अलग-अलग स्थानों पर उनकी पांच प्रतिमाएं स्थापित कर चुके हैं। इस क्रम में चौ. भजनलाल की पुण्यतिथि पर 3 जून को पंचकूला के बिश्रोई मंदिर में उनकी छठी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

इस प्रतिमा का अनावरण हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इस सिलसिले में शुक्रवार को कुलदीप बिश्रोई व उनके बेटे भव्य बिश्रोई ने नई दिल्ली के हरियाणा भवन में नायब सैनी से मुलाकात की और पंचकूला में 3 जून को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए उन्हें निमंत्रण दिया। इस बारे में कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं कि पंचकूला में 3 जून को उनकी पुण्यतिथि पर लगने वाली प्रतिमा अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने के लिए हमारे अनुरोध को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आदमपुर, राजस्थान के मुक्ति धाम मुकाम, जाम्भा, बिश्नोई मंदिर हिसार तथा गुरूग्राम स्मृति सदन में चौ. भजनलाल की प्रतिमाएं लगाई जा चुकी हैं। पंचकूला बिश्नोई मंदिर में उनकी छठी प्रतिमा लगाई जाएगी।

विकास कार्यों को लेकर भी की चर्चा

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस मुलाकात के दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। हरियाणा के हर वर्ग के कल्याण के लिए मुख्यमत्री नायब सैनी की सोच और उनके काम करने की कार्यशैली बेहतरीन है। आदमपुर हलके से जुड़े हर छोटे से लेकर बड़े कार्यों के निपटान और आदमपुर वासियों की मांगों के प्रति भव्य बिश्नोई ने मुख्यमंत्री के समक्ष पूरी तन्मयता और गंभीरता से बातें रखीं और मुख्यमंत्री ने भी इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।


हरियाणा भवन में ही मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात के बाद भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आदमपुर के लम्बित विकास कार्य जैसे पक्के खाल, ढाणियों में बिजली, खेतों के मार्ग, आदमपुर एथलैटिक स्टेडियम, बीड हिसार को मालिकाना हक उचित दाम पर देना एवं वेगी व एच.आर.डी.एफ. के तहत स्वीकृत कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा करने का अनुरोध किया। साथ ही नए कामों की सूची देकर उन्हें भी मंज़ूर करने के लिए उनसे आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इन मांगों के संदर्भ में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करेंगे। भव्य ने कहा कि हरियाणा की उन्नति के लिए उनके ईमानदार, नि:स्वार्थ व अथक प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री सैनी बधाई के पात्र हैं।

पिता की सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं कुलदीप

गौरतलब है कि चौ. भजनलाल 1979 से लेकर 1982, 1982 से लेकर 1986 एवं 1991 से लेकर 1996 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहने के अलावा केंद्र में मंत्री भी रहे। चौ. भजनलाल 9 बार आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहने के अलावा हिसार, फरीदाबाद व करनाल से सांसद भी रहे। उनके बाद उनके बेटे कुलदीप बिश्रोई उनकी सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। कुलदीप बिश्रोई सबसे पहली बार 1998 में आदमपुर से विधायक बने।


खास बात यह है कि अपने पिता चौ. भजनलाल की तरह कुलदीप बिश्रोई भी अपने समाज के लिए समय-समय पर विभिन्न आयोजन करते रहते हैं। उनकी बिश्रोई समाज के तीर्थ स्थल राजस्थान के मुकाम में बड़ी आस्था है। विशेष बात यह है कि चौ. भजनलाल के बाद आदमपुर से उनकी पत्नी जसमां देवी, बेटे कुलदीप बिश्रोई, पुत्रवधु रेणूका बिश्रोई व पौत्र भव्य बिश्रोई भी विधायक रह चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!