Karnal: कमांडो कॉम्पलेक्स में जवानों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, उल्टी-दस्त की शिकायत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Apr, 2025 03:34 PM

karnal news soldiers health deteriorated in commando complex

हरियाणा में करनाल के नेवल स्थित कमांडो कॉम्पलेक्स में रविवार को जवानों की तबीयत बिगड़ गई। कंमाड़ों के बीमार होने की शिकायत मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और इलाज शुरू किया। अब तक अस्पताल में 7 कमांडों को भर्ती करवाया गया है। हालांकि...

करनालः हरियाणा में करनाल के नेवल स्थित कमांडो कॉम्पलेक्स में रविवार को जवानों की तबीयत बिगड़ गई। कंमाड़ों के बीमार होने की शिकायत मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और इलाज शुरू किया। अब तक अस्पताल में 9 कमांडों को भर्ती करवाया गया है। हालांकि बाकी जवानों की स्क्रीनिंग कॉम्पलेक्स की जा रही है। 

तबीयत बिगड़ने के सटीक कारणों का नहीं चला पताः अधिकारी 

इसको लेकर कॉम्प्लेक्स के अधिकारी ने बताया है कि इस समय गर्मी काफी ज्यादा है। इसके साथ ही खाने-पीने में भी कोई गलती हो सकती है। हालांकि, अभी तक तबीयत बिगड़ने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल लगभग सभी जवान ठीक हैं। अधिकारी ने कहा कि 7 से 8 जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिन्हें शाम तक छुट्टी मिलने की उम्मीद है। पानी की व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त है और जवानों को आरओ का पानी ही उपलब्ध कराया जाता है। उल्टी और दस्त के लक्षण दिखने के बाद तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया था।

सभी की हालत सामान्यः डॉक्टर 

डॉक्टर अंकुर आर्य ने बताया है कि अस्पताल में 7 मरीज लाए गए हैं, जिन्हें भर्ती कर लिया गया है। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। फिलहाल सभी की हालत सामान्य है। किसी को गंभीर समस्या नहीं है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!