Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 May, 2025 08:12 PM

भारतीय सेना के हालिया पराक्रम और आतंक समर्थक पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के सम्मान में, कांग्रेस पार्टी द्वारा 'जय हिंद यात्रा' का आयोजन किया गया। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला और ऐलनाबाद से कांग्रेसी विधायक भरत सिंह बेनीवाल सहित कई...
सिरसा (सतनाम सिंह) : भारतीय सेना के हालिया पराक्रम और आतंक समर्थक पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के सम्मान में, कांग्रेस पार्टी द्वारा 'जय हिंद यात्रा' का आयोजन किया गया। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला और ऐलनाबाद से कांग्रेसी विधायक भरत सिंह बेनीवाल सहित कई कांग्रेसी नेता इस यात्रा में मौजूद रहे। इस मोके पर सभी ने भारत माँ की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
मीडिया से बातचीत में कालांवाली से कांग्रेसी विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि सेना के शौर्य ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा किया है। जय हिंद यात्रा के माध्यम से हम अपने वीर जवानों को सलामी देंगे और उनके बलिदान को नमन करेंगे। उन्होंने सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए सेना को सलाम किया। शीशपाल ने कहा कि यह यात्रा न केवल सेना के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि देश की सुरक्षा और एकता के लिए हम सभी एकजुट हैं। उन्होंने ने कहा कि आतंकवाद का खत्म हर हाल में होना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)