किरण चौधरी का आरोप, कृषि मंत्री केवल झूठ के पुलिंदा बांधने वाले मंत्री हैं

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 Mar, 2023 05:22 PM

kiran chaudhary said agriculture minister is just a bundle of lies

लगातार प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल पर कटाक्ष करने वाली पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक किरण चौधरी ने इस बार भी दलाल को आड़े हाथों लिया है...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : लगातार प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल पर कटाक्ष करने वाली पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक किरण चौधरी ने इस बार भी दलाल को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि कृषि मंत्री केवल झूठ के पुलिंदा बांधने वाले मंत्री हैं। कृषि पर जबरदस्त काम करने का दावा करने तथा 15 तारीख से खरीद शुरू होने की बात कहने वाले मंत्री बताएं कि आजतक खरीद के आसार क्यों नहीं है। चौधरी ने कहा कि केवल लारे लप्पा देने वाली इस सरकार की असलियत जनता के सामने हैं। भावांतर योजना के तहत किसानों को बाजरे की पूरी कीमत देने के लाख दावे होते रहे हैं। लेकिन प्रदेश के किसानों का बाजरा 2350 की बजाय मात्र 1600 से 1700 में बिकना किसानों की जेबों पर सीधा डाका है। मैं बहुत से किसानों में गई, जहां आधे किसानों को यह मिला है और आधों को नहीं मिला। किरण चौधरी ने कहा कि पाला पड़ने से बहुत से किसानों की फसलें नष्ट हुई। बेहद गर्मी पड़ी, तो भी फसलों का काफी नुकसान हुआ। लेकिन कभी सरकार ने पाला पड़ने पर किसानों को मुआवजा नहीं दिया। अपने कार्यकाल में श्रुति चौधरी ने संसद में किसानों की आवाज को ताकत देने का काम किया और पूरे देश के किसानों के लिए यह रास्ता साफ हुआ। जिसके तहत इस साल प्रदेश के किसानों की भी पाले से हुए नुकसान की भरपाई होगी।

किरण चौधरी विधानसभा में प्रदेशस्तर के मुद्दों को बड़े हौसले-ताकत और मजबूती से उठाने वाली विधायकों की फेहरिस्त में शामिल है। किरण चौधरी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के किसानों, बिजली, कानून व्यवस्था, पानी, बेरोजगारी और ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे 13 मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए हैं। जिस बारे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से पूछा कि कौन से लगे हैं और कौन से नहीं लगे तो गुप्ता ने इन्हें अपलोड की बात कही, लेकिन वह अपलोड नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्र के आखिरी दिन यह लोग इस बात की जानकारी मुहैया करवाते हैं, क्योंकि जल्द से जल्द पतली गली से निकलने की इनकी कोशिश रहती है। किरण चौधरी ने कोरोना काल के दौरान शराब घोटाले के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का दावा करते हुए कहा कि लगातार कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई की जांच की मांग की, लेकिन सरकार ने इस पर पल्ला झाड़ा है। सोमवार को इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का मैं फिर से काम करूंगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!