Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Aug, 2023 01:02 PM

जनपद के राहड़ा गांव निवासी एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई। जिसका नाम पंकज राणा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार स्टोर में रखी बंदूक की सफाई कर रहा था। इस दौरान ट्रिगर दब गई और गोली लगने से पंकज की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिवार में...
करनालः जनपद के राहड़ा गांव निवासी एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई। जिसका नाम पंकज राणा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार स्टोर में रखी बंदूक की सफाई कर रहा था। इस दौरान ट्रिगर दब गई और गोली लगने से पंकज की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मातमी माहौल में परिजनों ने बताया कि अपनी जमा पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर 40 लाख रुपये में बेटे को अमेरिका भेजा था। 4 महीने जंगलों के रास्ते उसने अमेरिका में एंट्री की थी।
वहीं प्रवीण राणा जो मृतक पंकज के भाई हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले ही पंकज को अमेरिका में काम मिला था, उसने पैसे भेजने अभी शुरु ही किया था की यह हादसा हो गया। पंकज की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया है।
प्रवीण ने बताया कि पंकज शव अमेरिका से भारत लाना बहुत मुश्किल है। जिसके लिए शासन और प्रशासन का भी सहयोग चाहिए। दूसरी और अमेरिका से भारत शव लाने में भी लाखों रुपए का खर्च वहन करना पड़ता है, लेकिन परिवार के हालात ऐसे नहीं है कि वे इस खर्च को वहन कर पाएं। उसने NRI युवकों से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही सरकार से भी मदद की अपील की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)