Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 24 Apr, 2025 08:17 PM

सूअर चोरी करने गए युवकों द्वारा सूअर पालने वाले को गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सूअर चोरी करने गए युवकों द्वारा सूअर पालने वाले को गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान 8 बिस्वा निवासी निखिल उर्फ मटरू, हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी साहिल व मॉडल टाउन निवासी आकाश के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने देसी पिस्टल भी बरामद की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूअर देखने गए थे, लेकिन सूअर के मालिक के आने पर उसे पिस्तौर दिखाकर डराया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता पर कोई फायरिंग नहीं की। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को एक व्यक्ति ने पालम विहार थाना पुलिस को एक शिकायत देकर बताया था कि वह शीतला माता मंदिर के पास रहता है और सूअर पालन का काम करता है। 20 अप्रैल को उसने अपने सूअर नारायण स्कूल के पास खाली मैदान की झाड़ियों में छोड़े हुए थे। शाम को जब वह सूअर देखने गया तो उसे तीन युवकों ने रोक लिया और उससे गाली गलौज करते हुए पिस्तौल से फायरिंग कर दी। मामले की शिकायत उसने पालम विहार थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।