Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 01 Jul, 2025 07:56 PM

नूंह में 2 नाबालिग लड़कों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ऐआई) की मदद से उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा मुनव्वर हसन का आपत्तिजनक वीडियो बनाया है।
नूंह, (ब्यूरो): नूंह में 2 नाबालिग लड़कों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ऐआई) की मदद से उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा मुनव्वर हसन का आपत्तिजनक वीडियो बनाया है। साथ ही फेक अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वीडियो सांसद तक भी पहुंच गया। जांच में सामने आया कि दोनों लड़के फिरोजपुर झिरका के आमका गांव के रहने वाले हैं। सोमवार देर रात को गांव में पंचायत हुई। जब दोनों लड़कों से वीडियो के बारे में पूछा तो बताया कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उन्होंने वीडियो को ऐआई से बनाया था। इसके बाद दोनों से कान पकड़कर माफी मंगवाई गई।
सांसद ने कांग्रेस की जिलाध्यक्ष को फोन किया:
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें सांसद इकरा हसन को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालात में दिखाया गया। वीडियो सोमवार को सांसद इकरा के पास पहुंच गया। सांसद ने पता लगाया तो सामने आया कि ये वीडियो नूंह से बनाया गया था। सांसद ने तुरंत अपनी जानकार नूंह से कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो के पास फोन किया और वीडियो के बारे में जानकारी ली।
पंचायत में दोनों लड़कों की पिटाई हुई:
रात को ही मेवात पहुंची रजिया बानो ने सरपंच और दोनों लड़कों को बुलाया। वहां पर अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए। गांव में रात को पंचायत हुई। पंचायत में दोनों लड़कों की पिटाई भी हुई। दोनों लड़कों व उनके परिवार के सदस्यों ने पंचायत में माफी मांगी और कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। रजिया ने सांसद इकरा को फोन कर दोनों लड़कों को पकड़ने की बात बताई। उन्होंने सांसद को बताया कि ये दोनों लड़के मेवात के ही रहने वाले हैं। सांसद ने दोनों पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने गांव के एक एडवोकेट से भी बात की। एडवोकेट ने सांसद से कहा कि दोनों लड़के
बहुत कम उम्र के हैं।
एडवोकेट ने सांसद से माफी मांगी:
सांसद ने कहा कि आपके मेवात के लोगों की यह बहुत गलत बात है। मैं आपके समाज की बहन और बेटी हूं और मुझे इस तरह से बदनाम किया जा रहा है। सांसद ने दोनों लड़कों पर कार्रवाई की बात कही। इस पर एडवोकेट ने सांसद से कहा कि मैं समाज की तरफ से माफी मांगता हूं। पूरे गांव के लोग इस घटना से शर्मिंदा हैं। इसके बाद सांसद ने दोनों लड़कों को माफ कर दिया।