Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Jul, 2025 07:25 PM

बिहार में एक का अपहरण कर हत्या करने वाला वांछित अपराधी बिहार पुलिस से बचता हुआ गुड़गांव पहुंच गया। गुड़गांव पुलिस को जब इस अपराधी की सूचना मिली तो पुलिस ने उसे तुरंत ही काबू कर लिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिहार में एक का अपहरण कर हत्या करने वाला वांछित अपराधी बिहार पुलिस से बचता हुआ गुड़गांव पहुंच गया। गुड़गांव पुलिस को जब इस अपराधी की सूचना मिली तो पुलिस ने उसे तुरंत ही काबू कर लिया। आरोपी पर बिहार पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मानेसर अपराध शाखा के प्रभारी एसआई ललित कुमार को इस आरोपी के गांव पथरेड़ी में होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी गौरव पर डकैती, रंगदारी, फिरौती, अपहरण, हत्या सहित अन्य वारदातों को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि आरोपी पर बिहार में रंगदारी, मारपीट, शांति भंग करने सहित अन्य धाराओं के तहत 2 मामले दर्ज हैं।
आरोपी ने थाना साहबपुर कमल बिहार में एक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में वह वांछित था। बिहार पुलिस से बचने के लिए वह गुड़गांव आया और यहां पहुंचते ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की जानकारी बिहार पुलिस को दे दी गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।