Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Apr, 2025 05:10 PM

करनाल के सेक्टर 13 में चोरों ने कपड़ों के गोदाम और वर्कशॉप को अपना निशाना बनाया। चोरों ने वर्कशॉप में रखे हुए लगभग 3 लाख रुपये के कैश पर सेंध लगा दी। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने...
करनालः शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है। ऐसी ही एक घटना सेक्टर 13 से सामने आई है। चोरों ने कपड़ों के गोदाम और वर्कशॉप को अपना निशाना बनाया। हैरानी की बात ये थी कि चोर बकायदा गाड़ी लेकर चोरी करने के लिए पहुंचे थे. चोरों ने वर्कशॉप में रखे हुए लगभग 3 लाख रुपये के कैश पर सेंध लगा दी। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
वर्कशॉप के मालिक सचिन ने बताया कार में सवार होकर दो लोग आये थे। उनके हाथ में लोहे की रॉड थी, जिसकी मदद से उन्होंने पहले वर्कशॉप का ताला तोड़ा और फिर अंदर रखा सारा कैश लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि काफी पक्के लॉक लगाए हुए थे लेकिन चोरों ने उसे भी तोड़ दिया। कपड़ों का गोदाम है। चोर यहां पर पूरी तैयारी के साथ आए थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी है ।पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है।
मामले की जांच की जा रही: बंसी लाल
मामले पर पुलिस जांच अधिकारी बंसी लाल ने बताया कि फोन के माध्यम से चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल के साथ मामले की जांच कर रहे है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)