Edited By Manisha rana, Updated: 31 Jul, 2024 08:34 AM

टोहाना के पर्वतारोही बेटे करण बठेजा ने अपनी टीम के साथ मात्र 6 घंटे में 6081 फीट ऊंची शिंकुला ईस्ट चोटी पर फतेह पाकर भारत का तिरंगा झंडा फहराकर पूरे देश में टोहाना क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
टोहाना : टोहाना के पर्वतारोही बेटे करण बठेजा ने अपनी टीम के साथ मात्र 6 घंटे में 6081 फीट ऊंची शिंकुला ईस्ट चोटी पर फतेह पाकर भारत का तिरंगा झंडा फहराकर पूरे देश में टोहाना क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। करण बठेजा की इस उपलब्धि से पूरे टोहाना व उनके परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
टोहाना के आनन्द फर्नीचर पैलेस के संचालक रामकुमार बठेजा व इंदु बाला के सुपुत्र करण बठेजा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान मनाली में अभ्यासरत हैं। संस्था के पर्वतारोहियों की एक टीम ने बीती 20 जुलाई को 6081 मीटर की ऊंचाई पर माऊंट शिंकुन ईस्ट के लिए चढ़ाई शुरू की जिसे मात्र 6 घंटे में फतेह कर दिया। इसी टीम में करण बठेजा भी शामिल रहे जिन्होंने पर्वत की चोटी पर देश का ध्वज फहराकर सभी को गौरवान्वित किया। परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी करण ने 3 बड़े पर्वतारोहण अभियान में देश का तिरंगा झंडा फहराने का काम किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)