Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jan, 2026 01:14 PM

पंजाब मोबाइल नामक दुकान संचालक व आरटीआई कार्यकर्ता ग्रामीण परविंदर की गाड़ी पर गांव पूर्ण माजरा के कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : पंजाब मोबाइल नामक दुकान संचालक व आरटीआई कार्यकर्ता ग्रामीण परविंदर की गाड़ी पर गांव पूर्ण माजरा के कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। परविंदर के अनुसार गांव पूर्ण माजरा की सरपंच कांता देवी पर फर्जी कागजात लगाकर चुनाव जीतकर सरपंच बनने के मामले में आरटीआई लगाई हुई है जिसके चलते सरपंच के भाई लाला ने तीन अन्य लोगों के साथ उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है। दुकानदार की शिकायत पाकर मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला सरपंच कांता के भाई लाला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में पूर्ण माजरा निवासी परविंदर ने बताया कि वह अपनी काली स्कॉर्पियो गाड़ी से घर की तरफ जा रहा था। आईटीआई के पास सिंबल रोड से कुछ कार सवार लोगों ने उसकी गाड़ी पर रॉड से हमला कर दिया और हवाई फायर किए। वह अपनी गाड़ी को टोहाना शहर की मार्केट में पार्क स्कूल और कन्या स्कूल की तरफ ले गया, जहा भीड़ में गाड़ी रुक गई और पूर्ण माजरा की महिला सरपंच कांता के भाई सहित चारों आरोपियों ने उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया। उसने गांव पूर्ण माजरा की महिला सरपंच कांता की फर्जी डिग्री से चुनाव जीतने के मामले में आरटीआई लगाई हुई है जिसकी रंजिश में उस पर जानलेवा हमला किया गया है। शिकायत पुलिस को दे दी है।
वहीं थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दुकानदार परविंदर के बयान पर कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी लाला सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, आगामी कार्यवाही जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस गाड़ी से पीछा किया गया उस गाड़ी का टायर फट गया था जिसे बरामद कर लिया, फायरिंग होना जांच में सामने भी आया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)