Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 07:00 PM
कांग्रेस विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तो हर दूसरे दिन कोई न कोई खबर और वीडियो आती रहती है।
डेस्कः कांग्रेस विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तो हर दूसरे दिन कोई न कोई खबर और वीडियो आती रहती है। बीजेपी के लोग मामले को दबाने की हमेशा कोशिश करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी। साथ में कहा कि हिमाचल की पुलिस बिना किसी दबाव में इस मामले पर जांच करेगी और पीड़ित लड़की को इंसाफ मिलेगा।
बता दें हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के समर्थन में जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को कांग्रेस की जरूरत है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी केवल झूठी बातें करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी घोषणा करती है उसे पूरा करती है।
चुनाव में जाट समाज की भी बात हो रही है। इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि जाट समाज का ओबीसी का जो आरक्षण था वो सबसे पहले दिल्ली में लागू करने का काम शीला दीक्षित ने किया था। आम आदमी पार्टी और बीजेपी जो
झूठा प्रोपागेंडा कर रही हैं वह हर दिल्लीवासी के घर तक जाना चाहिए। उनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है ये सभी को पता चलना चाहिए।
हरियाणा सरकार पर किया हमला
इसके साथ उन्होंने हरियाणा सरकार पर हमला किया। फोगाट ने कहा कि आज बीजेपी ने भी दिल्ली में कई घोषणाएं की हैं, लेकिन बाकि राज्यों में जो वादे किए हैं उन्हें तो पूरा करने का काम करें। हरियाणा में 2100 रुपये देने का वादा किया था, लोग सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन हम उनकी आवाज उठाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)