Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Jan, 2025 01:05 PM
हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनित पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रेलरों को प्रवर्तन ब्यूरो ने रोका। इस दौरान 25 से अधिक लोगों ने प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया।
डेस्कः हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनित पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रेलरों को प्रवर्तन ब्यूरो ने रोका। इस दौरान 25 से अधिक लोगों ने प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस मामले को लेकर एएसआई राकेश कुमार ने कहा कि अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद टीम घाटा शमशाबाद इलाके की ओर जा रही थी। जब हम टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तो हमने देखा कि पत्थरों से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रेलर हमारी ओर बढ़ रहे हैं। जैसे ही हमने ड्राइवरों को रुकने का इशारा किया। उन्होंने तेजी से भागने की कोशिश की। पीछा किया गया और 2 वाहनों को रोक लिया गया। इसके बाद टीम पर हमला कर दिया, जिसमें 2 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। एसएचओ ने कहा कि फिरोजपुर झिरका थाने में भारतीय न्याय संहिता और अन्य कानूनों के प्रावधानों के तहत तीन नामजद आरोपियों और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बता दें इलाके में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा ऐसा हमला है। 6 दिन पहले पुन्हाना में अवैध खनन की जांच के लिए छापेमारी कर रही टीम पर भी हमला किया गया था। आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)