हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीपली में हुए हंगामे के लिए कांग्रेस पार्टी को ठहराया जिम्मेदार

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Sep, 2020 08:46 AM

jp dalal holds congress party responsible for uproar in pipli

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीपली में हुए हंगामे के लिए कांग्रेस पार्टी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उनका यह कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक षड्यंत्र...

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीपली में हुए हंगामे के लिए कांग्रेस पार्टी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उनका यह कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक षड्यंत्र के तहत किसानों के बीच अपने आदमी घुसा कर नेशनल हाईवे नंबर 1 को जाम करना चाहते थे और पुलिस प्रशासन ने उनके इस षड्यंत्र को नाकाम कर दिया, वहां पर कोई लाठी चार्ज नहीं हुआ, सिर्फ नेशनल हाईवे नंबर 1 को जाम होने से रोका गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अध्यादेश के बारे में विपक्षी दल किसानों के बीच भ्रांतियां फैला रहे हैं। लेकिन अब भाजपा पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को इस अध्यादेश के बारे में समझाएंगे। जेपी दलाल भाजपा द्वारा आयोजित किसान चर्चा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रोहतक पहुंचे थे।

किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए तीन अध्यादेश प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। किसानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। यही नहीं इस विरोध के चलते कुरुक्षेत्र के पीपली में तो लाठीचार्ज तक के हालात बन गए थे। लेकिन हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल उसे लाठी चार्ज नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह नेशनल हाईवे नंबर 1 को जाम करने का कांग्रेस पार्टी का षड्यंत्र था और पुलिस प्रशासन ने उसी षड्यंत्र को नाकाम किया है। जेपी दलाल ने तीन अध्यादेश पर हो रहे हंगामे के लिए साफ तौर पर कांग्रेस पार्टी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया।

उन्होंने कहा कि कोई भी किसान तीन अध्यादेश से नाखुश नहीं है। सिर्फ विपक्षी दल उन्हें बहका कर राजनीति करना चाहते हैं  खासकर कांग्रेस पार्टी इस मामले में षड्यंत्र रचने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 20 लाख के करीब किसान परिवार है और कुछ परिवार विपक्षी दल के साथ भी जुड़े हुए हैं। उन्हीं का सहारा लेकर यह सारा हंगामा करवाया जा रहा है। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता किसानों को इन तीन अध्यादेश के बारे में बेहतर तरीके से समझाएंगे।

कोरोना काल के चलते उन अध्यादेश की पूरी जानकारी में किसानों तक नहीं पहुंचा पाए। लेकिन उनका संगठन काफी मजबूत है और इस संगठन के माध्यम से किसानों की सारी गलतफहमियां दूर कर दी जाएंगी। वही आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंचे। लेकिन आढ़तियों को भी किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!