Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Mar, 2025 04:02 PM

हरियाणा में इस साल IPL बेहद खास होने जा रहा है। अब IPL Fan Park का आनंद उठा सकते हैं। इस शहर में 22 और 23 मार्च को पॉलिटेक्निक के ग्राउंड को IPL Fan Park के रूप में तैयार किया जा रहा है।
डेस्क टीम : हरियाणा के रोहतक के लिए इस साल IPL बेहद खास होने जा रहा है। अब Tata IPL Fan Park का आनंद उठा सकते हैं। रोहतक में 22 और 23 मार्च को छोटू राम पॉलिटेक्निक के ग्राउंड को IPL Fan Park के रूप में तैयार किया जा रहा है। Fan Park में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम आयोजन स्थल का जायजा लेगी। IPL की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।
हरियाणा के लिए IPL इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार हरियाणा के सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी विभिन टीमों में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसमें रोहतक के मोहित राठी व दीपक कोटा भी शामिल है। यहां तीन मैच की तैयारीः 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु तथा 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल तथा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आनंद दर्शक उठा सकते हैं।
स्टेडियम जैसा मिलेगा अनुभव
IPL Fan Park के मैच स्क्रीनिंग इन्वेंटर जो 50 शहरों के साथ 20 राज्यों में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। बड़ी स्क्रीन पर खेल का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जहां फैन्स को स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा। यहां पर प्रवेश शुल्क रखा है। इसके अलावा म्यूजिक फूड स्टॉल्स, बेवरेज और IPL के आयोजकों द्वारा कुछ मस्ती भरी एक्टिविटी के साथ पूरा ध्यान रखा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)