सीड हब प्रोजेक्ट के तहत प्रोसेसिंग प्लांट व गोदाम का उद्घाटन

Edited By Shivam, Updated: 02 Jan, 2019 01:02 AM

inauguration of processing plant and warehouse under seed hub project

केंद्र सरकार द्वारा गुणवत्ता परक बीजों को किसानों से तैयार कर दलहन फसलों के क्षेत्र में आत्म निर्भर होने के लिए चलाई गई सीड हैब परियोजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिसर की देखरेख में चलाई गई इस योजना ने देश को दलहनी...

भिवानी(अशोक): केंद्र सरकार द्वारा गुणवत्ता परक बीजों को किसानों से तैयार कर दलहन फसलों के क्षेत्र में आत्म निर्भर होने के लिए चलाई गई सीड हैब परियोजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिसर की देखरेख में चलाई गई इस योजना ने देश को दलहनी फसलों के क्षेत्र में आत्म निर्भर होने की दिशा में कदम बढ़ाया है। सीड हैब परियोजना के तहत आज भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र में चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविालय के उप कुलपति डा. केपी सिंह ने बीज गोदाम एवं प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिले भर से आए प्रगतिशील किसानों व कृषि विज्ञानिकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

PunjabKesari, bhiwani

प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते केपी सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत चने व मूंग जैसी दलहनी फसलों के लिए गुणवत्ता पूर्वक बीज तैयार किए जाते हैं। ये बीज कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में प्रगतिशील किसान अपने ही खेतों में तैयार करते हैं, इनके लिए बीज सीड हैब प्रोजेक्ट के तहत उपलब्ध करवाया जाता है। फसल तैयार होने के बाद किसानों से वहीं बीज कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बाजार से 25 से 30 प्रतिशत अधिक दामों पर खरीदा जाता है। जिसकी प्रोसेसिंग कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा करके इस फसल में से गुणवक्का परक बीजों को छांटकर की जाती है तथा आगे यह किसानों को वितरीत किया जाता है।

इस योजना से ना केवल किसानों को फायदा होता है बल्कि देश की दलहनी फसलों पर आत्म निर्भरता भी हो जाती है। इस प्रोजेक्ट के चलते दलहनी फसलों का महंगे दामों पर विदेशाों से आयात करने की आवश्यकता में कमी आई है। इसी के चलते भिवानी बीज गोदाम एवं प्रसंस्करण इकाई की स्थापना आज की गई है। इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार क गोदाम प्रदेश में चलाए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!