Edited By Manisha rana, Updated: 04 Oct, 2024 02:06 PM
हिसार जिले के गांव बालसमंद में बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए थे।
हिसार : हिसार जिले के गांव बालसमंद में बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। दोनाें ने अपने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आज सुबह डीएसपी संजीव कुमार ने मौके का निरीक्षण किया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को टैक्सी के तौर पर चलाता है। पिछले तीन साल से टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वीरवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के प्रचार में गाड़ी लेकर गया था। रात को करीब 9 बजे वापस आकर गाड़ी को घर के पास खड़ा किया। इसके बाद वह घर जाकर सो गया। रात को अचानक उसकी गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिली। जब मौके पर जाकर देखा तो गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें पता लगा कि दो युवक बाइक पर सवार होकर गए थे। जिसमें एक युवक ने अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल ले रखी थी। इस युवक ने पहले गाड़ी के अगले टायर पर पेट्रोल डाला, इसके बाद पूरी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़का। जब गाड़ी में आग भड़की तो दोनाें बाइक पर सवार होकर भाग गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)