बरोदा उपचुनाव में 3 कैटेगरी के मतदाता भी कर सकेंगे पोस्टल बैलट पेपर से वोटिंग

Edited By Shivam, Updated: 28 Oct, 2020 08:12 PM

in baroda by election 3 categories of voters will also vote with postal ballot

बरोदा उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इस बार तीन कैटेगरी के लोगों को पोस्टल बैलट पेपर केमाध्यम से वोटिंग करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इन तीन कैटेगरी में कोरोना संक्रमित, 80 साल से अधिक के बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को शामिल किया गया है। इसके...

गोहाना (सुनील जिंदल): बरोदा उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इस बार तीन कैटेगरी के लोगों को पोस्टल बैलट पेपर केमाध्यम से वोटिंग करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इन तीन कैटेगरी में कोरोना संक्रमित, 80 साल से अधिक के बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को शामिल किया गया है। इसके लिए बरोदा हल्के में कुल 544 वोटर चयनित किए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा पहले पोस्टल बैलट की सुविधा सरकारी कर्मचारियों सेना, पुलिस और जिनकी ड्यूटी चुनाव के दौरान लगती है, उन्हें दी जाती थी। 

बरोदा उप चुनाव निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि आज बरोदा उप चुनाव में पोस्टल बैलट को लेकर मीटिंग हुई। पहले सिर्फ पोस्टल बैलट की सुविधा सरकारी कर्मचारियों को दी जाती थी, इस बार चुनाव आयोग ने तीन कैटगरी और शामिल की है, जिनमें पहला कोविड-19 संक्रमित मरीज, दूसरा मेंटल व डिसेबल मतदाता व तीसरा 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान की गई है। हल्के में 544 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी पहचान की गई है। इसमें एक टीम में लेक्चरर, पुलिस कर्मी, फोटोग्राफर शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!