बाढ़ड़ा में पुलिसकर्मियों की निगरानी में किसानों को बांटा गया खाद, पुलिस थाने में लाया गया खाद

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Nov, 2024 06:35 PM

in badhada manure was distributed to farmers under the supervision

रबी सीजन के दौरान किसानों को डीएपी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को कस्बा बाढ़ड़ा में डीएपी पहुंचने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : रबी सीजन के दौरान किसानों को डीएपी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को कस्बा बाढ़ड़ा में डीएपी पहुंचने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते डीएपी बैग से भरे ट्रक को बाढ़ड़ा पुलिस थाने ले जाया गया और वहां पर पुलिस के पहरने में किसानों को टोकन जारी करके डीएपी वितरित की गई। इस दौरान किसानों की लंबी लाइन रही वहीं कृषि विभाग ने पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा करते हुए जल्द समाधान होने की बात कही है।

PunjabKesari

बता दें कि रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं बीजाई के लिए किसान को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिसके चलते किसानों को डीएपी किल्लत का सामना करना पड़ा। डीएपी का इंतजार कर रहे किसानों को वीरवार को बाढ़ड़ा पैक्स पर डीएपी आने की सूचना मिली तो किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद डीएपी से भरे हुए ट्रक को बाढ़ड़ा पुलिस थाने ले जाया गया और वहां पर पुलिस की मौजूदगी में किसानों को डीएपी के बैग उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान पुलिस थाने में खाद के लिए महिला सहित किसानों की लंबी लाइनें लगी। 

PunjabKesari

कृषि विभाग के अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में है। कुछ स्थानों पर खाद पहुंच गया और कुछ स्थानों पर जल्द खाद पहुंच जायेगा। आगामी दिनों में खाद की कोई किल्लत नहीं रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!