Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Nov, 2024 06:35 PM
रबी सीजन के दौरान किसानों को डीएपी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को कस्बा बाढ़ड़ा में डीएपी पहुंचने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : रबी सीजन के दौरान किसानों को डीएपी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को कस्बा बाढ़ड़ा में डीएपी पहुंचने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते डीएपी बैग से भरे ट्रक को बाढ़ड़ा पुलिस थाने ले जाया गया और वहां पर पुलिस के पहरने में किसानों को टोकन जारी करके डीएपी वितरित की गई। इस दौरान किसानों की लंबी लाइन रही वहीं कृषि विभाग ने पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा करते हुए जल्द समाधान होने की बात कही है।
बता दें कि रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं बीजाई के लिए किसान को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिसके चलते किसानों को डीएपी किल्लत का सामना करना पड़ा। डीएपी का इंतजार कर रहे किसानों को वीरवार को बाढ़ड़ा पैक्स पर डीएपी आने की सूचना मिली तो किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद डीएपी से भरे हुए ट्रक को बाढ़ड़ा पुलिस थाने ले जाया गया और वहां पर पुलिस की मौजूदगी में किसानों को डीएपी के बैग उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान पुलिस थाने में खाद के लिए महिला सहित किसानों की लंबी लाइनें लगी।
कृषि विभाग के अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में है। कुछ स्थानों पर खाद पहुंच गया और कुछ स्थानों पर जल्द खाद पहुंच जायेगा। आगामी दिनों में खाद की कोई किल्लत नहीं रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)