Edited By Isha, Updated: 23 Jan, 2025 07:35 AM
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की शुरू कर सकती है। आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजे
चंडीगढ़: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की शुरू कर सकती है। आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को लेकर घोषणा की थी। इसमें 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था।
हरियाणा कैबिनेट बैठक में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तारीख भी फाइनल की जा सकती है। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनजर हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के दूसरे हफ्ते में बुलाया जा सकता है।
कैबिनेट बैठक के बाद सरकार पिछले दिनों ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे का ऐलान कर सकती है। 8 नगर निगम सहित 34 स्थानीय निकायों के चुनावों पर फैसला लिया जा सकता है। इसके बाद राज्य चुनाव आयोग को निकाय चुनाव की सिफारिश की जाएगी। जिसके बाद ये चुनाव अगले महीने के आखिरी या फिर मार्च की शुरुआत में कराए जा सकते है।